रांची की वादियां

Photographer : Tushar Kundu 
Poetry By : Mishita Shankar

रांची की वादियां

दशम फॉल से ले कर पंचघाग तक ,
 ना जाने कितने झरने है यहां पर।

अगर इन जगहों की सैर करना चाहो,
तो शायद एक साल भी कम पड़ जाए।

और अगर बात करे यहां की घाटियों की,
 इनकी खूबसूरती की कोई तोल ही नहीं है।

पतरातु घाटी से ले कर रामगढ़ घाटी तक की,
सुंदरता के सामने वो जन्नत फ़िका पड़ता होगा।

यहां सनराइज और सनसेट को देख जो,
शांति मिले उसे शब्दों में बताना भी मुश्किल है ।

मेरा ज़रा यकीन मानो यहां की वादियों में,
एक बड़ा ग़ज़ब का सुकून है।

Post a Comment

1 Comments